क्रिस गेल ने अपने साथी खिलाड़ी को लगाई फटकार, Video शेयर बोले- तुम कोरोना वायरस से भी बदतर..

दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने ही देश के एक पूर्व खिलाड़ी को लेकर भड़क गए हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर गेल ने अपनी भड़ास निकाली है.

क्रिस गेल ने अपने साथी खिलाड़ी को लगाई फटकार, Video शेयर बोले- तुम कोरोना वायरस से भी बदतर..

क्रिस गेल भड़के

खास बातें

  • सीपीएल टीम जमैका थालावास से गेल हुए बाहर
  • रामनरेश सरवन को जमकर लगाई फटकार
  • वीडियो शेयर कर बोले- दोस्ती खत्म

दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) अपने ही देश के एक पूर्व खिलाड़ी को लेकर भड़क गए हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर गेल ने अपनी भड़ास निकाली है. बता दें कि गेल को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) जमैका थालावास टीम से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में उन्होंने अपनी भड़ास पूर्व वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) पर निकाली है. गेल ने सरवन को बेहद ही खराब आदमी बताया और कहा कि तुम कोरोना वायरस से भी ज्यादा खराब हो, अपने वीडियो में गेल ने कहा कि जब मैं जमैका टीम में वापस आया तब तुम टीम के सहायक कोच थे. गेल ने कहा कि जमैका टीम के साथ जो कुछ भी हुआ उसकी वजह तुम हो, मैंने तुमसे कहा था कि अभी तुम्हारे पास हेड कोच बनने का अनुभव नहीं है लेकिन अब जब मैं जमैका टीम से बाहर आया हूं तो तुम्हारे बारे में काफी कुछ पता चला है, तुम सांप की तरह हो. यूनिवर्स बॉस के नाम से प्रख्यात गेल ने कहा कि सरवन ने ही उनके और फ्रेंचाइजी के बीच दरार पैदा करवाई और मुझे टीम से बाहर निकलवाया. तुमने मेरे जन्मदिवस में बड़ी-बड़ी बातें की थी और कहा था कि साथ में मिलकर टीम को आगे बढ़ाएंगे लेकिन तुम्हारी इस हरकत ने मुझे काफी निराश किया है. 

वैसे आपको बता दें कि गेल के जमैका टीम से बाहर होते ही उन्हें सेंट लूसिया ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यूनिवर्स बॉस गेल ने सरवन को धमकी भी दी और कहा कि अब मेरे और तुम्हारे बीच सबकुछ खत्म, मुझसे बात करने की कोशिश भी नहीं करना. क्रिस गेल ने साल 2019 के सीपीएल में 10 मैच में 243 रन बनाए थे.जिसमें एक शतक भी शामिल रहा था. इसके अलावा सीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल का पहला नंबर आता है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

क्रिस गेल ने अबतक सीपीएल (CPL) में ऑवरऑल 76 मैच की 74 पारियों में कुल 2354 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहा है. सीपीएल में गेल के नाम 162 छक्के दर्ज हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.