Ashes 2019: स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स बने इस फुटबॉल क्लब के आधिकारिक प्रशंसक

Ashes 2019: स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स बने इस फुटबॉल क्लब के आधिकारिक प्रशंसक

सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे थे बेन स्टोक्स

खास बातें

  • बेन स्टोक्स की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर जीता था इंग्लैंड
  • एक रन से तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज की थी 1-1 से बराबर
  • अब टॉटेनहम होस्टपर के आधिकारिक प्रशंसक बने बेन स्टोक्स
लंदन:

एशेज सीरीज-2019 (Ashes) के तीसरे टेस्ट में बेहतरीन पारी खेल इंग्लैंड (England Cricket team) की जीत के हीरो बने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अब इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर (Tottenham Hotspur) के आधिकारिक प्रशंसक बन गए हैं. स्टोक्स ने शुक्रवार को खुद इस बात का ऐलान किया. क्लब के सदस्य हैरी केन ने स्टोक्स को क्लब की जर्सी तोहफे में दी. स्टोक्स ने क्लब की 55 नंबर की जर्सी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने कभी किसी क्लब को सपोर्ट नहीं किया. मैं करना चाहता था लेकिन मैंने कभी फुटबॉल से ज्यादा प्यार नहीं किया. मेरी फुटबॉल की पहली जर्सी टॉटेनहम की थी जो नीले और पीले रंग की थी और उस पर आगे थॉमसन लिखा था, लेकिन इस जर्सी के बाद मुझे लगता है कि मैं अब आधिकारिक तौर पर टॉटेनहम का फैन बन चुका हूं.'

Ashes 2019: चोटिल जेम्स एंडरसन हुए सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

इंग्लैंड ने स्टोक्स की पारी के दम पर ही अपनी एशेज सीरीज जीतने की उम्मीदों को बनाए रखा है. पहले टेस्ट में हार और दूसरा ड्रॉ रहने के बाद तीसरे मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. 


स्टीव की वापसी पर बोले कप्तान टिम पेन, स्मिथ के आने से हमारी एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. इस टीम में चोटिल जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह टीम में ग्रेग ओवरटन को शामिल किया गया है. एशेज सीरीज का चौथा मैच चार सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)