इन वजहों से ज्यॉफ बॉयकॉट ने इंग्लैंड-विंडीज सीरीज कॉमेंट्री टीम से नाम लिया वापस

बॉयकॉट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं बीबीसी के साथ शानदार 14 साल के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा. मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया और मैं क्रिकेट के प्रति जुनूनी हूं

इन वजहों से ज्यॉफ बॉयकॉट ने इंग्लैंड-विंडीज सीरीज कॉमेंट्री टीम से नाम लिया वापस

ज्यॉफ बॉयकाट की फाइल फोटो

लंदन:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यॉफ बॉयकॉट ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चिंताओं को देखते हुए बीबीसी की टेस्ट मैच विशेष कमेंटरी टीम से 14 साल लंबा जुड़ाव तोड़ने का फैसला किया. बॉयकॉट ने यह फैसला अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज से पहले किया जिससे अंतरराष्ट्रीय किकेट बहाल होगा.


बॉयकॉट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं बीबीसी के साथ शानदार 14 साल के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा. मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया और मैं क्रिकेट के प्रति जुनूनी हूं. मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी कमेंटरी का इतना आनंद लिया और उनका भी जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया.'

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा बीबीसी से अनुबंध पिछली गर्मियों के अंत में खत्म हो गया था. मुझे इसे जारी करना अच्छा लगता, लेकिन इस समय यर्थाथवादी और खुद से ईमानदार होने की जरूरत है. कोविड-19 के कारण मैंने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले में उनके हृदय की बाइपास सर्जरी और उनकी उम्र काफी अहम हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.