Rohit और Virat के साथ A+ श्रेणी में शामिल हुए Jadeja, BCCI के Central Contract List से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

बोर्ड सालाना अनुबंध के तहत "ए-प्लस", "ए", "बी" और "सी" को मिलाकर चार कैटेगिरी में वार्षिक अनुबंध प्रदान करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीसीसीआई का लोगो
नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  ने साल 2022-23 के लिए सालाना अनुबंध का ऐलान कर कर दिया है. इस बार बोर्ड ने खासा देरी से वार्षिक अनुबंध की घोषणा की है. रवींद्र जडेजा की शीर्ष ग्रेड में पहली बार इंट्री हुयी है. बोर्ड सालाना अनुबंध के तहत "ए-प्लस", "ए", "बी" और "सी" को मिलाकर चार कैटेगिरी में वार्षिक अनुबंध प्रदान करता है. शीर्ष ग्रेड A प्लस के तहत सालाना सात करोड़, ए के तहत पांच करोड़, बी के तहत तीन और सी ग्रेड के तहत खिलाड़ियों को साल में रिटेनरशिप फीस प्रदान करता है. पिछले कई सालों से ए प्लस कैटेगिरी में रोहित, विराट और जसप्रीत बुमराह थे, लेकिन अब इसमें रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल हो गया है. चलिए आप सभी चार ग्रेडों में शामिल खिलाड़ियों के नामों पर गौर फरमा लें: 

SPECIAL STORIES:

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड

जॉनसन चार्ल्स ने मचा दिया बवाल, छक्कों की बारिश के बीच गेल को पछाड़ बन गए "किंग"

ग्रेड ए  प्लस (7 करोड़): रोहित शर्मा, विराट कोहली,  जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

ग्रेड ए प्लस की बात करें, तो पिछले साल इसमें रवींद्र जडेजा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी थे, लेकिन इस साल जडेजा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बीसीसीआई को शीर्ष ग्रेड देने पर मजबूर कर दिया. चोटिल बुमराह की जगह बीसीसीआई ने बरकरार रखी है. 

Advertisement

ग्रेड ए (5 करोड़): हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल

ग्रेड ए में भी जडेजा की तरह एक नयी इंट्री हुयी है. पिछली बार जडेजा को छोड़कर इस ग्रेड के बाकी चारों खिलाड़ी भी इसी ग्रेड में थे. इस बार ग्रेड ए में अक्षर पटेल की इंट्री हुई है. 

Advertisement

ग्रेड बी  (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर

पिछले साल के सालाना अनुबंध के ग्रेड बी में सात खिलाड़ी शामिल थे. अक्षर पटेल प्रोन्न्नत होकर ग्रेड में चले गए, तो ईशांत शर्मा, शारदूल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे बी ग्रेड से बाहर हो गए हैं.इस ग्रेड में श्रेयस अय्यर प्रमोट होकर आए हैं, तो सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी सी से बी ग्रेड में पहुंचे हैं. 

Advertisement

ग्रेड सी (1 करोड़ सालाना): उमेश यादव, शिखर धवन, शारदूल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिगंटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत

Advertisement

पिछले सीजन में सी ग्रेड में 10 खिलाड़ी थे और अब इसमें इस साल 11 खिलाड़ी हो गए हैं. सालाना "सी" ग्रेड से इस बार भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर की छुट्टी हो गयी है, जबकि संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भारत को पहली बार अनुबंध मिला है. कुलदीप यादव पिछले साल अनुबंध की इस कैटेगिरी से बाहर हो गए थे, लेकिन वह फिर वापस आए हैं. गिल प्रमोट होकर बी में पहुंच गए हैं. शिखर धवन को बीसीसीआई ने पिछले साल की तरह बरकरार रखा है. 

ये भी पढ़ें-

*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Azerbaijan Plane Crash: विमान पर गलती से हुआ हमला, Russia President Vladimir Putin ने मांगी माफी