काशी के मणिकर्णिका घाट पर विकास के नाम पर तोड़-फोड़ को लेकर साधु-संत और विपक्षी नेता विरोध जताते रहे हैं. कांग्रेस नेता सतनाम सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई की मूर्ति सहित कई मूर्तियां और शिवलिंग भी तोड़े गए हैं. स्थानीय पुरोहितों ने तोड़-फोड़ को अनर्गल बताया और कहा कि नया सामग्री लगाने से घाट सुरक्षित नहीं रहेगा.