दबंगों ने पप्पू दिवाकर की पिटाई के बाद उसका सिर मुंडवाकर मूंछ और भौंह के बाल काटे तथा चेहरे पर कीचड़ पोती पीड़ित को जातिसूचक शब्द कहकर गांव में सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस ने चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधनलाल को नामजद कर चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है