झांसी में एक रिटायर्ड रेलकर्मी रामसिंह ने अपनी लिव-इन पार्टनर प्रीति की पैसों की मांग से तंग आकर हत्या कर दी. आरोपी ने शव को नीले बक्से में रखकर जलाया और राख को नदी में बहा दिया, जबकि हड्डियां दूसरी पत्नी के घर भिजवाईं. घटना का खुलासा लोडर चालक जयपाल की सतर्कता से हुआ, जिन्होंने यूपी-112 को संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी.