BAN vs SL: भीषण गर्मी (Heat Wave) से जहां भारत में लोगों को राहत नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरे देशों में भी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. गर्मी का असर खेल पर भी पड़ता दिखा है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव बांग्लादेश में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल भीषण गर्मी के कारण मैच में अंपायरिंग कर रहे अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें अंपायरिंग छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद टीवी अंपायर जो विल्सन को अंपायरिंग के लिए मैदान पर आना पड़ा. दरअसल यह घटना पहले टेस्ट मैच के 139वें ओवर के पहले घटी.
आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह VVS लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के कोच: एनडीटीवी के सूत्र
भीषण गर्मी और तेज धूप का सामना अंपायर नहीं कर पाए और ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए. वहीं, जब यह घटना घटित हुई तो खिलाड़ियों ने ड्रिंक्स ब्रेक ले लिया.
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं. जैसे ही ड्रिंक्स ब्रेक का ऐलान हुआ तो खिलाड़ियों के लिए मैदान पर विशाल छतरी भेजा गया. छतरी के छाए में खिलाड़ियों ने ड्रिंक्स ब्रेक का आनंद उठाया. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के विशाल छतरी की चर्चा खूब हो रही है.
मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
वैसे टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने पहली पारी में 465 रन बनाए जिसमें मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल ने शानदार शतक जमाया. वहीं, श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन का स्कोर खड़ा किया था. अब चौथे दिन के खेल के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं. लंकन टीम अभी भी बांग्लादेश से 29 रन पीछे है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe