Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने आवेश खान (Avesh Khan) की अगुआई में गुरुवार को जम्मू में रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच (Madhya Pradesh vs Jammu Kashmir) में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर पर पारी और 17 रन से विशाल जीत दर्ज की. खान ने 53 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे मध्य प्रदेश ने फॉलोऑन खेल रही जम्मू कश्मीर को एक दिन रहते तीसरे दिन दूसरी पारी में 60.5 ओवर में 193 रन पर समेटकर जीत हासिल की.
जम्मू कश्मीर की टीम मध्य प्रदेश के 308 रन के जवाब में पहली पारी में बुधवार को महज 98 रन पर सिमट गयी थी.
भारत के लिए पांच वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खान ने पहली पारी में 33 रन देकर पांच विकेट के शानदार प्रदर्शन से जम्मू कश्मीर को इस स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी.
दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर 22वें ओवर में सात विकेट पर 45 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज युद्धवीर सिंह (30 रन), साहिल लोटरा (66 रन) और आकिब नबी (44 रन) ने हार को कुछ देर के लिए टाला.
मध्य प्रदेश के लिए सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल ने दो-दो विकेट चटकाए.
मध्य प्रदेश को इस जीत से सात अंक मिले. पारी या 10 विकेट की जीत से सात अंक मिलते हैं, इसके अलावा अन्य जीत के छह अंक हैं.
नागपुर में पहली पारी में 213 रन बनाने वाली विदर्भ (Vidharbha) ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 420 रन पर घोषित की जिसके बाद रेलवे की टीम स्टंप तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 47 रन बना चुकी थी. पहली पारी में 161 रन बनाने वाली रेलवे की टीम 425 रन से पिछड़ रही है.
मोहाली में पंजाब ने चार विकेट पर 586 रन पर पहली पारी घोषित की और चंडीगढ़ ने स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 310 रन बना लिये थे.
अगरतला में गुजरात ने दूसरी पारी में स्टंप तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए जिससे उसने त्रिपुरा पर 182 रन की बढ़त बनाई हुई है. त्रिपुरा की टीम ने पहली पारी 293 रन बनाए थे.
* IND vs BAN: बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा
* Rahul Dravid ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ, बताई उनकी सबसे बड़ी खूबी जिसकी दुनिया देती है दाद
दिल्ली के खिलाफ महाराष्ट्र का पलड़ा भारी
महाराष्ट्र ने गुरूवार को पुणे में रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन स्टंप तक यश धुल की अगुआई वाली दिल्ली के पांच विकेट झटककर अंतिम दिन के लिये अपना पलड़ा भारी रखा.
दिल्ली ने दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 233 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त महज 100 रन की है और उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं जिससे अंतिम दिन अगर टीम बचे हुए विकेट जल्दी गंवा देती है तो वह मुश्किल में पड़ सकती है. महाराष्ट्र के गेंदबाज चौथे दिन सुबह विकेट का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे ताकि प्रतिद्वंद्वी टीम की बढ़त 200 रन से कम ही रखें जिससे वह जीत के लिये प्रयास कर सके.
तीसरे दिन महाराष्ट्र की टीम अपने रात के स्कोर में महज 19 रन जोड़कर बचे हुए तीन विकेट गंवाते ही 324 रन पर आउट हो गयी. 33 वर्षीय अक्षय पालकर अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक पूरा करने में सफल रहे जिन्होंने 94 रन से आगे खेलना शुरू किया और वह पूरे 100 रन पर आउट हुए.
दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मयंक यादव और विकास मिश्रा ने दो दो विकेट हासिल किए.
पहली पारी के आधार पर 133 रन की बढ़त लेने वाली महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने ध्रुव शौरे को शून्य और अनुज रावत को पांच रन पर आउट कर जल्द ही दिल्ली को दबाव में ला दिया.
लेकिन कप्तान धुल (57 रन) और नीतिश राणा (40 रन) सतर्कता से खेलते हुए दिल्ली को पटरी पर लाने में सफल रहे.
पर राणा के 35वें ओवर में आउट होने के 10 रन बाद ही धुल भी पवेलियन लौट गए जिससे दिल्ली की टीम फिर मुश्किल में आ गई, तब उसका स्कोर चार विकेट पर 109 रन हो गया.
वैभव रावल (55 रन) और हिम्मत सिंह (नाबाद 67 रन) ने स्कोरबोर्ड चलायमान रखा जिससे लगा की दिल्ली और विकेट नहीं गंवाएगी. लेकिन रावल के आउट होने से स्कोर पांच विकेट पर 213 रन हो गया. स्टंप होने तक टीम ने अपने स्कोर में 20 रन और जोड़े.
विजयनगर में मुंबई ने आंध्र को नौ विकेट से हरा दिया. मुंबई ने अरमान जाफर (116 रन) के शतक से पहली पारी में 331 रन बनाए थे. टीम ने आंध्र को पहली पारी में 238 रन और दूसरी पारी में 131 रन पर समेट दिया. मुंबई ने एक विकेट पर 40 रन बनाकर जीत हासिल की.
गुवाहाटी में ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने हार्विक देसाई (108 रन) के शतक और जय कोहली (227 रन) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 492 रन बनाए जिसके बाद असम ने दूसरी पारी में कुणाल साईकिया (नाबाद 55 रन) के अर्धशतक से स्टंप तक एक विकेट पर 115 रन बना लिये थे. असम ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे.
हैदराबाद में तमिलनाडु ने पहली पारी चार विकेट पर 510 रन पर घोषित की. पहली पारी में 395 रन बनाने वाली हैदराबाद ने स्टंप तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए.
* VIDEO: शुभमन गिल के लपका हैरतअंगेज कैच तो खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, गले से लगाया
* VIDEO: बांग्लादेश की गलती से हुआ भारत का फायदा, जानिए टीम इंडिया क्यों मिले एक्स्ट्रा 5 रन