दूसरे टेस्ट के लिए एलन बॉर्डर ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI, बोले- 'यह है जीतने का सफल फॉर्मूला..'

Allan Border Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा.

दूसरे टेस्ट के लिए एलन बॉर्डर ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI, बोले- 'यह है जीतने का सफल फॉर्मूला..'

IND vs AUS एलन बॉर्डर ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI

Allan Border Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा. भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावनाएं नजर आ रही है. ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) उन 11 खिलाड़ियों को चुना है जो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. 

Allan Border ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. बॉर्डर ने प्लेइंग इलेवन को चुनते वक्त ये भी कहा कि पहले टेस्ट से ट्रेविड हेड को बाहर रखना मूर्खतापूर्ण फैसला था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हेड को जगह दी है. 

एलन बॉर्डर ने दूसरे टेस्ट की ऑस्ट्रेलियई प्लेइंग इलेवन में कैमरून ग्रीन को रखने की वकालत की है और कहा है कि यदि वो फिट हैं तो कैमरून ग्रीन को जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.  वहीं, जोश हेजलवुड को भी बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में रखा है. 


बॉर्डर ने प्लेइंग इलेवन से स्पिनर टोड मर्फी (Todd Murphy) को बाहर रखा है. मर्फी ने पहले टेस्ट में गजब की गेंदबाजी की थी और भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाने में सफल  रहे थे. उन्हें बाहर रखने पर बॉर्डर ने कहा कि, उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना एक कठिन निर्णय है, मुझे पता है कि विकेट टर्न लेने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने सफल फॉर्मूले के साथ ही दूसरे टेस्ट में उतरना चाहिए. 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर.' 

एलन बॉर्डर द्वारा दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोस हेजलवुड

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com