विश्व कप के बाद विराट छोड़ेंगे वनडे और टी20 की कप्तानी, इस बड़ी वजह से लिया फैसला, Report

इस बात की चर्चा पिछले काफी समय से बहुत ही जोर-शोर से चल ही रही थी और अब सूत्रों के हवाले से यह साफ हो चला है कि विराट इस बात के लिए राजी हो गए हैं और उन्होंने काफी दिन पहले से ही इसका मन बना लिया था. हमारे सूत्रों के अलावा अन्य कई रिपोर्टों में भी इस बात का जिक्र किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए टी20 विश्व कप एक बड़ा चैलेंज है
नयी दिल्ली:

क्रिकेट से बड़ी और विश्वस्त खबर आ रही है. हालांकि, इसकी टाइमिंग थोड़ी जरूर अटपटी है क्योंकि कुछ ही दिन बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) शुरू होने जा रहा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट का नया सच यही है कि नियमित कप्तान विराट (Virat Kohli) ने विश्व कप (T20 World Cup) के बाद वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है और कोहली सही समय पर खुद ही इस बारे में ऐलान करेंगे. इस बात की चर्चा पिछले काफी समय से बहुत ही जोर-शोर से चल ही रही थी और अब सूत्रों के हवाले से यह साफ हो चला है कि विराट इस बात के लिए राजी हो गए हैं और उन्होंने काफी दिन पहले से ही इसका मन बना लिया था. हमारे सूत्रों के अलावा अन्य कई रिपोर्टों में भी इस बात का जिक्र किया गया है. हालांकि, पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कुछ महीने पहले भारत में खेली गयी सीरीज के दौरान भी इस बात के संकेत देखने को मिले थे, जब रोहित कप्तानी कर रहे थे और कोहली खुद फील्डिंग करने बाउंड्री पर चले गए थे. तब भी ऐसे कयासों को बल मिला था और जब विराट का प्रदर्शन डांवाडोल हुआ, रहाणे ने अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज जितायी और रोहित ने बेहतर किया, तो भी पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया के एक वर्ग ने इस डिबेट को जन्म दिया कि अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान चुनने का समय आ गया है. 

पिछले कुछ महीनों में जब-जब कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आयी और जब-जब रोहित का बल्ला बोला, तब-तब सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने जोर पकड़ा कि रोहित को सफेद गेंद संस्करण में कप्तानी सौंप देनी चाहिए. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बतौर कप्तान विराट का लगातार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम होना, रोहित के खाते में आईपीएल के पांच खिताब जमा होना और उनके फैसलों की शानदार परिपक्वता रही है. लेकिन कोहली के निर्णय की जो वजह सामने आयी है, वह अलग ही है.

ये भी पढ़ें 
* T20I में करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, केशव महाराज ने रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट
* ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद Neeraj Chopra का दूसरा सपना भी हुआ पूरा, खुद किया खुलासा
* T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जिस खिलाड़ी ने बनाया था चैंपियन, उसे नहीं मिली जगह
* India-England के बीच 5th टेस्ट मैच रद्द, जानें 10 खास बातें
 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक विराट ने काफी पहले ही इस बारे में रोहित और टीम मैनेजमेंट को खुलकर बता दिया कि वह अपना पूरा ध्यान अपनी बैटिंग और विश्व कप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रुतबे को बरकरार रखने पर लगाना चाहते हैं. हालिया समय में विराट ने खुद महसूस किया कि तीनों फॉर्मेटों में बोझ के कारण उनकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है और अब वह इस असर को मिटाकर पहले जैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार इस फैसले को लेकर विराट कोहली विश्व कप के बाद खुद ही सही समय पर ऐलान  करेंगे. वहीं, बीसीसीआई भी काफी  समय से महसूस कर रहा था कि कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है और अब समय आ गया है कि कोहली की कप्तानी के बोझ का बंटवारा किया जाए. सूत्र के अनुसार खुद विराट ने ही सबसे पहले यह महसूस किया कि बोझ का असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है और इससे नुकसान हो रहा है.  

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day