विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

यूपी सरकार का लक्ष्‍य, राज्‍य में बनें एम्स जैसे छह संस्थान

यूपी सरकार का लक्ष्‍य, राज्‍य में बनें एम्स जैसे छह संस्थान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प व्यक्त करते हुए ऐलान किया कि राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: जैसे छह संस्थान बनाना उनकी सरकार का लक्ष्य है. योगी ने किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नये वेंटिलेटरों का लोकार्पण करते हुए कहा, ‘‘लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य है. अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी जाएंगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स जैसे छह संस्थान प्रदेश में बनाने हैं. अगले पांच साल में 25 नये मेडिकल कालेज भी खोलने हैं.

उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सकों की कमी है और पांच लाख नये चिकित्सकों की आवश्यकता है.

योगी ने कहा कि डाक्टरों को मरीज के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है. ‘‘डाक्टरों की पहचान संवेदनशीलता से होती है. डाक्टरों के प्रेम से बोलने पर मरीज की आधी बीमारी वैसे ही दूर हो जाती है. डाक्टर को मरीज से बात करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर प्रदेश के अस्पतालों में लूट मची हुई है. डाक्टरों के प्रयास से स्थिति अच्छी बन सकती है. नये डाक्टरों को कुछ दिन गांवों में जाकर सेवाएं देनी चाहिए.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: