NEET UG Counselling 2023: क्या इस हफ्ते शुरू होगी नीट काउंसलिंग
नई दिल्ली: NEET Counselling 2023: साल 2023 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (mcc) नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन करेगा. वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा इस सप्ताह तक अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए नीट काउंसलिंग शुरू करने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है, वे नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित अपडेट और जानकारी के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नजर बनाए रखें. हालांकि उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग तारीखों की आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है.