West Bengal NEET Counselling 2020: पश्चिम बंगाल NEET UG काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया राज्य कोटा, प्राइवेट कॉलेज मैनेजमेंट कोटा, आयुष निजी कॉलेज केंद्रीय कोटा और एनआरआई कोटा के तहत मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों के लिए शुरू हो गई है. उम्मीदवारों को पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
West Bengal NEET Counselling 2020: Official Notification
शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग का पहला राउंड 12 नवंबर से शुरू होगा. परिणाम 16 नवंबर को घोषित किया जाएगा और एडमिशन की प्रक्रिया 18 नवंबर तक पूरी होगी. इसके बाद काउंसलिंग का दूसरा राउंड 4 दिसंबर से शुरू होगा और परिणाम 10 दिसंबर तक घोषित किया जाएगा. दूसरे राउंड के लिए दाखिले की प्रक्रिया 14 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी.
West Bengal NEET Counselling 2020: Direct Link To Register
पश्चिम बंगाल काउंसलिंग में रुचि रखने वाले उम्मीदवार या तो पश्चिम बंगाल राज्य के होने चाहिए या उनके माता-पिता पश्चिम बंगाल राज्य में अधिवासित होने चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं