विज्ञापन

WBJEE JELET Result 2024: वेस्ट बंगाल जेईई ज्वाइंट एंट्रेंस फॉर लेटेरल एंट्री टेस्ट के नतीजे आज

WBJEE JELET Result 2024 Latest: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB), आज यानी 2 अगस्त को डब्ल्यूबीजेईई जेईएलईटी रिजल्ट 2024 जारी करेगा. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

WBJEE JELET Result 2024: वेस्ट बंगाल जेईई ज्वाइंट एंट्रेंस फॉर लेटेरल एंट्री टेस्ट के नतीजे आज
WBJEE JELET Result 2024: वेस्ट बंगाल जेईई ज्वाइंट एंट्रेंस फॉर लेटेरल एंट्री टेस्ट के नतीजे आज
नई दिल्ली:

WBJEE JELET Result 2024 Latest: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB), आज यानी 2 अगस्त को डब्ल्यूबीजेईई जेईएलईटी रिजल्ट 2024 जारी करेगा.  बोर्ड ने नोटिस जारी कर डब्ल्यूबीजेईई जेईएलईटी रिजल्ट की तारीख बताई है. नोटिस में कहा, जेईएलईटी 2024 इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी और फार्मेसी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर में लेटेरल प्रवेश के लिए जेईएलईटी 2024 के रिजल्ट 2 अगस्त 2024 को घोषित किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट ने जेईएलईटी 2024 (JELET 2024) परीक्षा में भाग लिया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

CBSE Compartment Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने डब्ल्यूबीजेईई ज्वाइंट एंट्रेंस फॉर लेटेरल एंट्री टेस्ट का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिसे स्टूडेंट बोर्ड की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने फाइनल आंसर-की से परीक्षण से तीन प्रश्न वापस ले लिए गए हैं और सभी स्टूडेंट को उन तीन प्रश्नों के लिए फुल मार्क्स दिए हैं. 

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

ज्वाइंट एंट्रेंस फॉर लेटेरल एंट्री टेस्ट 2024 मॉडल आंसर-की 12 जुलाई को जारी किया गया था, जिसपर स्टूडेंट 14 जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थे. इसके बाद डब्ल्यूबीजेईई ने कैंडिडेट्स रेस्पांस शीट जारी की थी. छात्रों को 21 जुलाई तक कैप्चर किए गए उत्तरों को चुनौती देने की अनुमति दी गई थी. 

कॉलेज एडमिशन को लेकर UGC की बड़ी घोषणा, सीयूईटी के बाद खाली हैं सीटे तो यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करें 

डब्ल्यूबीजेईई जेईएलईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 29 जून को किया गया था. परीक्षा ओएमआर बेस्ड मोड में हुई थी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए स्टूडेंट को एक अंक-दो अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com