
WBPSC Civil Services Exam 2023: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा एग्जाम में लेना चाहते हैं भाग तो पहले इन तारीखों का रखें ध्यान
WBPSC Civil Services Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि समाप्त हो चुकी है, वहीं अन्य राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने वाले हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की सिविल सेवा (Executive) परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 28 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली है. जो उम्मीदवार पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा (WBPSC CSE Exam) देना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा. डब्ल्यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को भरने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं. डब्ल्यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 28 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक भरा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
WBPSC 2023: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से भरे जाएंगे फॉर्म
WB Civil Service 2022: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन का आज है अंतिम दिन, शुल्क का भुगतान 7 अप्रैल तक कर सकेंगे
WBPCS Exam 2022: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करें, परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी
Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना पर नहीं लगेगी रोक, जानिए क्या है यह योजना और कौन होगा अग्निवीर
WBPSC Civil Services Exam 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 28 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 मार्च दोपहर 3 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 21 मार्च दोपहर 3 बजे तक
ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 22 मार्च 2023 तक
जून में होगी परीक्षा
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जून 2023 में किया जाएगा. यह परीक्षा कोलकाता के विभिन्न केंद्रों और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आयोजित की जाएगी.
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
डब्ल्यूपीएससी सीएसई परीक्षा के दो भाग होते हैं. पहला भाग लिखित परीक्षा और दूसरा भाग पर्सनैलिटी टेस्ट का होता है. प्रारंभिक परीक्षा में केवल एक पेपर शामिल होगा. यह पेपर सामान्य अध्ययन पर आधारित होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगा. प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों के लिए होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी.
Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
वहीं मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय और कंवेंशनल तरह के प्रश्न होंगे. यह परीक्षा तीन घंटे की होगी. मुख्य परीक्षा में छह अनिवार्य पेपर और एक वैकल्पिक विषय शामिल होगा जिसमें दो पेपर होंगे. वैकल्पिक विषय के 200 अंकों के लिए दो पेपर होंगे.
CBSE Board Exam 2023: आज है इंग्लिश का पेपर, एग्जाम सेंटर गाइडलाइन्स चेक करके ही जाना