नई दिल्ली:
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हाईयर सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा आयोजित किए गए WBCHSE 12वीं (एचएससी) क्लास के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य भर में अलग-अलग सेंटर्स पर इस साल लाखों स्टूडेंट्स ने 12वीं क्लास के लिए परीक्षाएं दी हैं।
ऐसे करें रिजल्ट ऑनलाइन चेक
1. सबसे पहले WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in OR wbchse.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद अपना रोल नंबर डालें।
3. सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
ऐसें करें एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक
SMS WB12 <Roll number> to 54242 OR SMS WBL2 <Roll number> to 58888, 58888711, 52070
ऐसे करें रिजल्ट ऑनलाइन चेक
1. सबसे पहले WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in OR wbchse.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद अपना रोल नंबर डालें।
3. सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
ऐसें करें एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक
SMS WB12 <Roll number> to 54242 OR SMS WBL2 <Roll number> to 58888, 58888711, 52070
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं