विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2020

VITEEE 2021: एंट्रेंस परीक्षा के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

VITEEE 2021 Registration Date: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE 2021) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

VITEEE 2021: एंट्रेंस परीक्षा के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

VITEEE 2021 Registration Date: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE 2021) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 30 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर VITEEE 2021 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, VITEEE 2021 अप्रैल के दूसरे से तीसरे सप्ताह के अंत तक आयोजित किया जाएगा और मई के पहले सप्ताह में काउंसलिंग अस्थायी रूप से शुरू हो सकती है. VIT के परिसरों में कक्षाएं अगले साल जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. 

Apply here for VITEEE 2021

VITEEE 2021: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद  ‘VITEEE 2021 / B.Tech.Admissions 2021 पर क्लिक करें. 
- अब न्यू यूजर सेक्शन के अंदर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. 
- अब रजिस्टर पर क्लिक करके अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स जनरेट करें. 

स्टेप 2
अब उसी पेज पर जाकर लॉग इन पर क्लिक करें. 
- अब अपनी रजिस्टर्ड इमेल आईडी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड डालें.
- अब लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लिकेशन फीस भरें. 

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE) का आयोजन हर साल वेल्लौर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में VIT द्वारा दिए जाने वाले इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
VITEEE 2021: एंट्रेंस परीक्षा के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com