विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2021

VITEEE Exam Date 2021: स्ठगित हुई परीक्षा, जानिए अब कब होगा एग्जाम

VITEEE Exam Date 2021: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VITEEE परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

VITEEE Exam Date 2021: स्ठगित हुई परीक्षा, जानिए अब कब होगा एग्जाम
VITEEE Exam Date 2021: स्ठगित हुई परीक्षा.
नई दिल्ली:

VITEEE Exam Date 2021: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VITEEE परीक्षा को स्थगित कर दिया है. संस्थान अब 18 जून से 26 जून तक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा या VITEEE 2021 का आयोजन करेगा. VITEEE 2021 पहले अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह के बीच आयोजित किया जाना था. लेकिन अब यह परीक्षा 18 जून से 26 जून तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार 30 मार्च तक VITEEE 2021 आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर भरकर जमा कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, "VITEEE परीक्षा तिथि: शुक्रवार 18 से शनिवार 26 जून 2021."

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE) हर साल वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में VIT द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

VITEEE Exam 2021: Direct Link To Apply

VITEEE 2021: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद  ‘VITEEE 2021 / BTech Admissions 2021' के लिंक पर क्लिक करें.
- न्यू यूजर सेक्शन के अंदर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- अब अपना लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए  ‘Register' पर क्लिक करें.

स्टेप 2 : अप्लाई
- अब वापस उसी पेज पर जाएं और लॉग इन पर क्लिक करें.
- अब अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड डालें.
- अब लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस जमा करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com