विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

उत्तर प्रदेश: 'सुपर 30' में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को

उत्तर प्रदेश: 'सुपर 30' में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार
लखनऊ: आर्थिक रूप से पिछडे वर्गों के प्रतिभाशाली बच्चों को आईआईटी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करवाने वाली प्रतिष्ठित संस्था ’ सुपर 30’ में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षा अब 26 जून को होगी।

शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया ‘‘सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के आग्रह पर उस संस्था में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख 19 के बजाए 26 जून कर दी गयी है। ऐसा आवेदक छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए किया गया है। ’’ यह जानकारी देते हुए कि इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 नगरों में किया जायेगा। वर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को 26 जून को परीक्षा के आयोजन के लिए समुचित तैयारी के निर्देश दिये गये है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर सुपर 30 में आईआईटी में प्रवेश चाहने वाले प्रदेश के गरीब तबकों के बच्चों का चयन करके उन्हें पढ़ाने का फैसला किया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Super 30 In Uttar Pradesh, IIT Coaching In Up, Poor Students, IIT JEE, Super 30 Entrance Exam, Anand Kumar, आईआईटी जेईई, सुपर 30, प्रवेश परीक्षा, यूपी में सुपर 30, Admission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com