उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए एंट्रेंस फॉर्म, एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी है. ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org पर 50 रुपये की लेट फीस के साथ जमा करने होंगे.
यह फैसला COVID-19 महामारी को देखते हुए लिया गया है. पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, 2020 थी, लेकिन अब उम्मीदवार 10 जनवरी 2021 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी COVID-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 दिसंबर से अपने स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया था. इन दिशानिर्देशों में हर समय फेस मास्क पहनना, स्कूल परिसर के अंदर सामाजिक दूरी बनाए रखना और हैंड सैनिटाइज़र इस्तेमाल करना आदि शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं