विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

UPPSC: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब होगा एग्जाम

UPPSC PCS 2021: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा या ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

UPPSC: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब होगा एग्जाम
UPPSC: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
Education Result
नई दिल्ली:

UPPSC PCS 2021: उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 या ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार 5 मार्च तक आवेदन फॉर्म भरकर  जमा कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को 2 मार्च तक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

UPPSC इस परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करती है- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू. इन परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न पदों जैसे डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स), जिला कमांडर होमगार्ड्स , ट्रेजरी ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेजरी), गन्ना निरीक्षक और सहायक चीनी कमिश्नर, जिला गन्ना अधिकारी यूपी कृषि सेवा ग्रुप "बी" (विकास शाखा), अधीक्षक जेल और अन्य पदों पर चयन किया जाएगा. 

Apply Online

कब होगी परीक्षा?

यूपीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को आयोजित होने वाली है. UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

आयोग इस परीक्षा के साथ सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) चयन के लिए भी परीक्षा आयोजित करेगा. ACF / RFO चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा भी 13 जून को आयोजित की जाएगी.

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: