
यूपी पीसीएस मेन्स 2021 एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी
UP PCS Mains Exam date 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है और परीक्षा तारीखों की घोषणा की है. जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 (UP PCS Mains 2021) का आयोजन जनवरी महीने में किया जाना है. परीक्षा का आयोजन शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक किया जाएगा. परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाना है.
यह भी पढ़ें
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 : नर्स के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें क्या है योग्यता
UPPSC Exam Calendar 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम
UPPSC PCS Main Exam के दौरान उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन, 28 जनवरी को है एग्जाम
यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा जारी यूपी पीसीएस मेन्स 2021 एग्जाम शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2022 को होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी. वहीं किस दिन कौन सा एग्जाम होगा, उसकी जानकारी इस प्रकार है.
1. 28 जनवरी 2022 – पहली पाली में सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगा. दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा ली जाएगी.
2. 29 जनवरी 2022 – पहली पाली में सामान्य अध्ययन 1 की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 2 की परीक्षा ली जाएगी.
3. 30 जनवरी 2022 – पहली पाली में सामान्य अध्ययन 3 की परीक्षा का आयोजन होगा. दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 4 की परीक्षा होगी.
4. 31 जनवरी 2022 – पहली पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 1 की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर 2 की परीक्षा ली जाएगी.
परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. वहीं परीक्षा के नोटिफिकेशन को आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं- UP PCS Mains Exam date 2022