विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2021

UPTET 2021 एग्जाम पेपर लीक के बाद रद्द, CM योगी ने बताया अब कब होगी परीक्षा

यूपीटीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भर्तियों में भ्रष्टाचार और पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है.

UPTET 2021 एग्जाम पेपर लीक के बाद रद्द, CM योगी ने बताया अब कब होगी परीक्षा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:

यूपीटीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि यूपीटीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है, इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है. दोबारा एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी. साथ ही कहा, इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के के निर्देश दिए गए हैं. जांच को यूपी एसटीएफ को सौंपा जा रहा है, ताकि दोषियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके.

इस मामले पर सीएम योगी ने तीन ट्वीट किए हैं. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है, 'UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी.'

तीसरे ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि एक महीने के अंदर यह परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी, उन्होंने लिखा है, 'UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. एक महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु यूपी परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.'

MPPEB PAT Exam Date 2021: PAT परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगीनाथ की की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.'

विदेशी बोर्ड छात्रों को CBSE ने दी बड़ी राहत, अब बिना अप्रूवल मिल जाएगा स्कूलों में दाखिला

बता दें कि UPTET परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है. इस परीक्षा के तहत दो पेपर होते हैं, जो कि पेपर 1 और पेपर 2 के नाम से जाने जाते हैं. UPTET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है. जो क्लास 1से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं. जबकि UPTET पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. इस परीक्षा को दो शिफ्टों में लिया जाता है और परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
UPTET 2021 एग्जाम पेपर लीक के बाद रद्द, CM योगी ने बताया अब कब होगी परीक्षा
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com