UPSEE 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने UPSEE 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट के बाद अब UPSEE 2020 की पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इस साल कोरोनावायरस के चलते काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है.
UPSEE 2020 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है.
UPSEE एग्जाम, विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. विश्वविद्यालय पहले मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (MArch), मास्टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग (MURP) और मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कोर्सेस के रिजल्ट जारी कर चुका है.
UPSEE 2020: एडमिशन और वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- UPSEE 2020 रैंक कार्ड.
- UPSEE 2020 एडमिट कार्ड.
- 10वीं और 12वीं के पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट.
- मूल निवासी प्रमाण पत्र.
- अभिभावक का अधिवास प्रमाण पत्र (यदि उम्मीदवार ने उत्तर प्रदेश के बाहर क्वालिफाइंग एग्जाम पास किया है).
- ग्रामीण वेटेज प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).
- मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र / अंडरटेकिंग ऑफ मेडिकल फिटनेस.
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की श्रेणी के छात्रों को आय प्रमाण पत्र देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं