UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम पड़ाव इंटरव्यू का होता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, एक इंटरव्यू में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं. आज हम बात करेंगे पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या शोरेन की. जिन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में उन्होंने 93रैंक हासिल की. NDTV से बात करते हुए उन्होंने अपने इंटरव्यू के बारे में कुछ खास बातें बताई. आइए जानते हैं.
इंटरव्यू देने मुंबई से दिल्ली अकेली गई थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने बताया, इंटरव्यू के लिए वह अपने माता- पिता के साथ नहीं गई थी, उन्होंने वजह बताते हुए कहा, मैं जानबूझकर अपने माता- पिता के साथ इंटरव्यू देने नहीं गई थी, क्योंकि जब आपके संग पेरेंट्स होते हैं तो अलग ही प्रेशर बन जाता है. इसलिए मैं अकेली गई थी.
बता दें, उनकी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज से हुई थी, ऐसे में वह दिल्ली के बारे में काफी कुछ जानती थी. ये उनके लिए अनजान शहर नहीं था. वह यूपीएससी इंटरव्यू शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंच गई थी. जैसे- जैसे इंटरव्यू करीब आ रहा था, ऐश्वर्या को घबराहट होनी शुरू हो गई थी. उन्होंने कहा, मन में हल्की घबराहट हो रही थी, जो ऐसी स्थिति में अक्सर हो जाती है.
इंटरव्यू में ऐश्वर्या का दूसरा नंबर था. यूपीएससी के 5 से 6 पैनल होते हैं और हर एक पैनल तकरीबन 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता है. खुद को शांत करने के लिए उन्होंने गायंत्री मंत्र का जाप किया.
Ardor 2.1 Review | Connaught Place, Delhi | कश्मीर से केरल तक, 28 राज्यों का जायका एक थाली में
ऐश्वर्या ने कहा, जिस चैंबर में उम्मीदवार इंटरव्यू देते हैं, उसमें एक लाल रंग की लाइट जलती, ऐसा लगता है मानो कोई ICU रूम है. ऐश्वर्या ने बताया, जब मैं रूम में अंदर गई, मेरी सारी घबराहट दूर हो गई थी, क्योंकि पैनल उम्मीदवार को काफी कंफर्टेबल महसूस करा देता है.
पैनल आपसे कैजुअली बात करते हैं, ताकि वह आपके हाव भाव को परख सके. बता दें, ऐश्वर्या का इंटरव्यू 25 से 30 मिनट तक चला, जिसमें उनके विषय से जुड़े सवाल पूछे गए. उनका विषय इकोनोमिक्स था.
ऐश्वर्या से कुछ मजेदार सवाल पूछे गए थे, उन्होंने बताया,पैनल में बैठी एक महिला ने साड़ी को लेकर सवाल करते हुए पूछा, जो साड़ी मैंने पहनी है वो कौन सी साड़ी है. ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'जो साड़ी आपने पहनी है उसके बारे में जानकारी नहीं है, इसी के साथ दूर से मैटेरियल पहचानना मुश्किल है, लेकिन हां आपकी साड़ी काफी सुंदर है.' ऐश्वर्या ने शानदार तरीके से सवालों का जवाब दिया, जिसके बाद पूरा पैनल उनसे इंप्रेस हो गया था.
यूपीएससी 2019 के लिए मार्कशीट जारी हो गई है. ऐश्वर्या शोरेन का रोल नंबर 0501452 है. उन्होंने परीक्षा में कुल 997 मार्क्स हासिल किए हैं. लिखित परीक्षा में 804 और पर्सनालिटी टेस्ट (PT) में 193 अंक हासिल किए हैं. उन्हें ये नंबर 2025 में से मिले थे. आपको बता दें, ऐश्वर्या ने इंटव्यू में यूपीएससी 2019 के टॉपर प्रदीप सिंह से अधिक नंबर हासिल किए हैं. उन्हें इंटरव्यू में 158 मार्क्स मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं