विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

यूपीएससी में 100 प्रतिशत और एसएससी में 95 प्रतिशत आवेदन हो रहे हैं ऑनलाइन

यूपीएससी में 100 प्रतिशत और एसएससी में 95 प्रतिशत आवेदन हो रहे हैं ऑनलाइन
संघ लोक सेवा आयोग
Education Result
सरकार ने बताया है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब 100 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं जबकि कर्मचारी चयन आयोग में 95 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन हो रहे हैं।

कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने पूरक प्रश्नों के जवाब में राज्यसभा को बताया कि संघ लोकसेवा ने 2010 से ही ऑनलाइन पंजीकरण का विकल्प शुरू कर दिया था। किन्तु 2012 के बाद से यूपीएससी में शत प्रतिशत आवेदनों का पंजीकरण ऑनलाइन होने लगा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए लगभग 95 प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन किए गये थे। उन्होंने कहा कि सरकार यूपीएससी एवं एसएससी की परीक्षाओं के लिए 100 प्रतिशत आवेदनों का पंजीकरण ऑनलाइन कराने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।

सिंह ने कहा कि सरकार की चयन प्रक्रिया को लेकर जो नजरिया है उसके तीन मुख्य बिन्दु हैं- पारदर्शिता, सभी को समानता के अवसर प्रदान करना और प्रक्रिया को सुगम बनाना।

इससे पहले बीजद के भूपेन्द्र सिंह ने पूरक सवाल पूछते हुए कहा कि दूरदराज, पहाडी और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में काफी कठिनाइयां होती हैं। इसके अलावा हमारा इंटरनेट तंत्र जब बड़े शहरों में ही ढंग से नहीं चलता तो दूरदराज एवं आदिवासी क्षेत्रों में तो और भी दिक्कते हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों के लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण से राहत दिलावने का सुझाव दिया।

कांग्रेस के एम एस गिल ने भी पूरक सवाल पूछते हुए उनसे पिछड़े एवं दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण से राहत दिलवाने का सुझाव दिया।

इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि केन्द्र ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि यदि किसी प्रत्याशी को ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत आ रही है तो उसकी मदद के लिए उपयुक्त प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी संबंधित वेबसाइट पर दिये गये हैं।

उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण को खत्म करने की संभावना से साफ इंकार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपीएससी, एसएससी, संघ लोक सेवा आयोग, प्रतियोगी परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन, कर्मचारी चयन आयोग, UPSC Exams, Online Registration