UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर, बदल सकेंगे अपना एग्जाम सेंटर

UPSC Mains Exam Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन्स 2021 परीक्षा से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र (UPSC Exam Center) बदलने का विकल्प देने की बात कही गई है.

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर, बदल सकेंगे अपना एग्जाम सेंटर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन्स 2021 परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है

नई दिल्ली:

UPSC Mains Exam Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मेन्स 2021 परीक्षा से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र (UPSC Exam Center) बदलने का विकल्प देने की बात कही गई है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि उम्मीदवारों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए. उन्हें सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के केंद्र को बदलने का अवसर दिया जा रहा है. जो उम्मीदवार अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं. वो यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर नए परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं.

जनवरी में होगी यूपीएससी सिविल सेवा की मेन्स परीक्षा

लोक सेवा आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा मेंन्स परीक्षा 2021 की तारीखों (UPSC Mains Exam 2021 Dates) का ऐलान किया था. सिविल सेवा मेंन्स परीक्षा 2021 का आयोजन जनवरी महीने में किया जा रहा है. ये परीक्षा 7 जनवरी से शुरू होगी. लोक सेवा आयोग के मुताबिक परीक्षा अगले साल 7 जनवरी, 8 जनवरी, 9 जनवरी, 15 जनवरी और 16 जनवरी को विभिन्न केंद्रों पर होगी.

परीक्षा केंद्र बदलने से संबंधित ज्यादा जानकारी आपको इस लिंक पर जाकर मिल जाएगी-  UPSC Mains Exam Notification 2021

अक्टूबर में हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 10 अक्टूबर को किया था और अक्टूबर महीने के आखिर में इसका रिजल्ट घोषित किया गया था. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को पास करने वाले छात्र अब मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

712 पदों पर की जानी है भर्ती

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कुल 10 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था. वहीं लोक सेवा आयोग इस वर्ष केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कुल 712 पदों में भर्ती करने वाला है.