UPSC CDS Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी (OTA) के लिए CDS (2) 2019 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है. लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर चयन के लिए कुल 241 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. चयनित उम्मीदवारों (पुरुष) को 112वें शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में एडमिशन का ऑफर दिया जाएगा और ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी के 26वें शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन ( नॉन टेक्निकल) कोर्स में दिया जाएगा.
UPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया, "परीक्षा में हासिल किए गए उम्मीदवारों के अंक 30 दिनों के लिए आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा के 15 दिनों के बाद उपलब्ध होंगे."
बता दें कि CDS (I) 2020 को फरवरी में आयोजित किया गया था. अब CDS (II) 2020 की परीक्षा 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
CDS 2021 परीक्षा कब होगी आयोजित?
UPSC ने पहले ही CDS (I) और CDS (II) 2021 परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. CDS (I) परीक्षा 7 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. CDS (II) के लिए नोटिफिकेशन 4 अगस्त 2021 को जारी की जाएगी और परीक्षा 14 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं