विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

UPSC 2020 Exam Update: यूपीएससी का बड़ा फैसला, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए उम्मीदवार बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र

UPSC 2020 Exam Update: कोरोना के खतरे के मद्देनजर यूपीएससी (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाले सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Civil Service Prelims Exam) देने वाले उम्मीदवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है.

UPSC 2020 Exam Update: यूपीएससी का बड़ा फैसला, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए उम्मीदवार बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र
UPSC 2020 Exam Update:सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए उम्मीदवार बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र.
नई दिल्ली:

UPSC 2020 Exam Update: देश में कोरोनावायरस के चलते हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सामान्य रूप से परीक्षाएं आयोजित करना मुश्किल हो रहा है. कोरोना के खतरे के मद्देनजर यूपीएससी (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाले सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Civil Service Prelims Exam) देने वाले उम्मीदवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दे रहा है. यानी उम्मीदवार अब अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं. 

20 जुलाई से शुरू होंगे सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के बचे हुए इंटरव्यू
सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के लिए इंटरव्यू जो कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से रोक दिए गए थे उन्हें अब 20 जुलाई से दोबारा शुरू किया जाएगा. यूपीएससी ने नोटिफिकेशन में बताया था," सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा, 2019 के बचे हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनालिटी टेस्ट 20-07-2020 से फिर से शुरू किया जा रहा है. उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सूचित कर दिया जाएगा." 

बता दें कि सिविल सर्विस में सेलेक्ट होने के लिए इंटरव्यू काफी अहम होता है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों का उपयोग उम्मीदवारों की रैंकिंग के लिए किया जाता है. इंटरव्यू सिविल सेवा में नियुक्ति के लिए सेलेक्शन का अंतिम चरण होता है.

वहीं, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020)  के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की परीक्षा भी इस साल 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा एनडीए और एनए एग्जामिनेशन (I), 2020 रविवार के दिन 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और एनडीए और एन (II), 2020 का एग्जाम भी 6 सितंबर को ही होगा. यूपीएससी के मुताबिक, इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com