
UP Vidhan Sabha Sachivalaya Various Vacancy Mains 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अपनी वेबसाइट पर यूपी विधानसभा सचिवालय विभिन्न रिक्ति मेन्स 2021 परिणाम जारी किए हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार जो यूपी विधानसभा सचिवालय परीक्षा 2021 में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम यूपी विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट uplegisassembly.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Bihar Board 12th Compartment Result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन का तरीका
UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
UK Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा 10 जून को करेगा, अधिकारी ने दी जानकारी
यूपी विधानसभा सचिवालय परीक्षा 2021 विभिन्न रिक्तियों के लिए दो सत्रों में 26 से 2 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Vidhan Sabha Sachivalaya: यहां ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uplegisassembly.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- "Vidhan Sabha Sachivalaya Various Vacancy Mains 2021" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- डाउनलोड करें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें, जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में चयनित हुए हैं, वे PET और टाइपिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होने के योग्य हैं, जो 14 से 16 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाना है. उसी के लिए एडमिट कार्ड आज शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
ग्रुप ए, बी और सी के तहत समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, अतिरिक्त निजी सचिव, सुरक्षा सहायक और अन्य रिक्तियों की 87 रिक्तियों की भर्ती के लिए यह अभियान किया जा रहा है. उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर से 12 जनवरी 2021 तक शुरू किया गयाथा.
उम्मीदवार ग्रुप ए, बी और सी के तहत समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, अतिरिक्त निजी सचिव, सुरक्षा सहायक और अन्य रिक्तियों के लिए यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.