UPJEE 2023 Admit Card: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश ने आज यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा (UPJEE 2023) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेईईसीयूपी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीजेईई एडमिट कार्ड का लिंक बहुत पहले ही अपलोड कर दिया था, जो अब एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीजेईई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. काउंसिल ने एडमिट कार्ड डाउलोड करने का तरीका भी वेबसाइट पर साझा किया है.
UPJEE 2023 Admit Card Direct link
यूपीजेईई परीक्षा ऑनलाइन मोड में अगले महीने शुरू होने वाली है. दो दिन पहले ही जेईईसीयूपी द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखेंम जारी की गईं. इसके मुताबिक यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जाएगा. बता दें कि पहले यूपीजेईई 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली थी, जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को उत्तर प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
यूपीजेईई 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download UPJEE 2023 Admit Card
सबसे पहले छात्र जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर छात्र ''The Candidates can download their Admit Card for Online Entrance Examination from 27-07-2023'' लिंक पर क्लिक करें. अभी लिंक एक्टिव नहीं है.
इसके बाद छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
अब यूपीजेईई एडमिट कार्ड में अपना नाम, एग्जाम सेंटर आदि की जांच कर डाउनलोड कर लें.
अंत में यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए एडमिट का प्रिंट निकालें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सुरक्षित रखें.
MPSOS Result 2023: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं