विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड

UGC NET Result 2023: एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल नेट की परीक्षा में कुल 42179 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 

UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड
UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड
नई दिल्ली:

UGC NET 2023 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नेट रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 42179 उम्मीदवार सफल हुए हैं. नेट परीक्षा में 83 विषयों में 37242 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और 4937 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए क्वालिफाइड हुए हैं.   एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है.  

NET Result 2023 से पहले जानिए यूजीसी नेट और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF 

यूजीसी नेट कटऑफ

कट-ऑफ की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है. 

CBSE Compartment Result 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, संभावित तारीख यहां जानें

18 शिफ्ट में हुई नेट परीक्षा

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जून माह में किया गया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 18 शिफ्टों में नौ दिनों तक चली थी. नेट परीक्षा देशभर में दो फेज में हुई थी. इस साल की नेट परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया. 

UP नीट काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यूपी में हैं एमबीबीएस की 9 हजार से ज्यादा सीटें

214 सवाल उठाएं

यूजीसी नेट का आंसर-की 6 जुलाई को जारी किया था, जिसपर 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती थी. इसके बाद यूजीसी नेट का फाइनल आंसर-की जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की में सभी विषयों में कुल 214 सवाल हटा दिए गए हैं. यूजीसी नेट परीक्षा का फाइनल आंसर-की 83 विषयों के लिए जारी किया गया है. 

यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to download UGC NET Result 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें.
  • आपका यूजीसी नेट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MPPEB PNST GNMTST Result 2024: मध्य प्रदेश नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें
UGC NET Result 2023: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Next Article
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com