विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

UP Polytechnic Exam 2023: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू, जेईईसीयूपी ने छात्रों के लिए जारी किया गाइडलाइन्स

JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जिसमें छात्रों को केवल पेन, एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ के साथ पहुंचना है. काउंसिल ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

UP Polytechnic Exam 2023: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू, जेईईसीयूपी ने छात्रों के लिए जारी किया गाइडलाइन्स
UP Polytechnic Exam 2023: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू
नई दिल्ली:

UP Polytechnic JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. यूपीजेईई 2023 एडमिट कार्ड 27 जुलाई को जारी किया था, जिसे छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि परीक्षा आज से शुरू हो रही है तो अब तक छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. वहीं यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों छात्रों के लिए काउंसिल ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन जरूरी दिशा-निर्देशों को यूपीजेईई (UPJEE 2023) में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को पालना करना होगा.

UP Polytechnic JEECUP Admit Card 2023: जेईईसीयूपी ने ट्विट कर यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की नई तारीखें जारी कीं, एडमिट कार्ड जल्द

यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2023 देने जा रहे छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश  | UP Polytechnic exam Important guidelines for Student

  1. सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें. 

  2. एग्जाम सेंटर पर पहुंच कर सबसे पहले बॉयोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

  3. इसके बाद ही स्टूडेंट को सेंटर पर बैठने और कंप्यूटर पर लॉगइन करने के लिए आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा.

  4. यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा ढाई-ढाई घंटे की होगी. 

  5. परीक्षा का आयोजन दो-दो पालियों में किया जाएगा. 

  6. परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट ब्लैक या ब्लू पेन के साथ पहुंचें. 

  7. यूपीजेईई एडमिट कार्ड के साथ छात्र अपनी एक वैलिड आईडी प्रूफ को भी लेकर जाएं.

  8. मोबाइल फोन, कैलुटर आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित पेपर भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाने की मनाही है. 

  9. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी, प्रश्न अंग्रेजी या हिंदी में होंगे. 

  10. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, हालांकि परीक्षा में नेगोटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है.


ये भी पढ़ें-

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज-कल में हो सकते हैं घोषित, ऐसे करें चेक 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com