विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

UP Board 10th, 12th Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अगले महीने यानी जून में जारी करेगा. रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
नई दिल्ली:

UP Board 10th, 12th Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) द्वारा  कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम की तारीख और समय जल्द ही जारी करेगा. यूपीएमएसपी के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 जून के दूसरे सप्ताह में जारी करेगा. अधिकारी ने कहा, "कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे. मई में परिणाम घोषित करने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया में समय लगता है."

ये भी पढ़ें ः UP Board Exam 2022: यूपी में बोर्ड परीक्षा को लेकर नया पैर्टन होगा लागू, मुख्यमंत्री ने कहा

यूपी के सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने लिया फैसला

UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू, स्टूडेंट इन बातों का रखें ध्यान

एक बार जारी होने के बाद, यूपी बोर्ड के परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in और results.umpsp.edu.in पर उपलब्ध होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा.

इस साल यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 51 लाख (51,92,68) से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जो 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 19 मई से पहले ही पूरी हो चुकी है. 

UP Board 10th, 12th Results 2022: इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

results.upmsp.edu.in

UP Board 10th, 12th Results 2022: कैसे चेक करेंगे रिजल्ट 

1. सबसे पहले यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.

2.उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022'.

3.अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.आपका यूपी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड जून में जारी करेगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com