विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

UP Board Result 2020: 99 फीसदी कॉपियां हो चुकी हैं चेक, इस महीने जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट रिजल्ट जून के महीने में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.

UP Board Result 2020: 99 फीसदी कॉपियां हो चुकी हैं चेक, इस महीने जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड जून के महीने में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 30 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया के बारे में अहम घोषणा की. यूपी बोर्ड (UP Board) ने बताया कि 10वीं और 12वीं क्लास की करीब 99 फीसदी से ज्यादा कॉपियां जांचने का कार्य पूरा हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2020) जून के अंत तक जारी किया जा सकता है. 

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "उत्तर प्रदेश के 75 में से करीब 67 जिलों में मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. इसके अलावा 281 में से लगभग 268 मूल्यांकन केंद्रों ने 10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बचे हुए 13 केंद्रों में अगले एक या दो दिनों में मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा."

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ये भी बताया कि जिन जिलों में अभी मूल्यांकन का कार्य पूरा होना बाकी है उनमें ऑरेंज जोन से जिला बस्ती और रेड जोन से जिला आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, बरेली, और वाराणसी शामिल हैं. 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड (UP Board Result 2020) जून के अंत तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर देगा. 

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चली थीं. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सब्जेक्ट समेत कुल 35 फीसदी नंबर लाने होते हैं. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 56 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com