UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि वे इस समय राज्य में कोविड -19 की स्थिति की जांच कर रहे हैं और यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद इस महीने के अंत तक लिया जाएगा.
दिनेश शर्मा ने कहा, "हम पहले ही पेपर प्रिंट कर चुके हैं, डिकोडेड कॉपियों के सेट बना चुके हैं और परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 8,513 केंद्र आवंटित कर चुके हैं. हम कोविड की स्थिति की जांच कर रहे हैं. हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे और इस महीने के अंत तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा."
We have already printed the papers, made sets of decoded copies, & allocated 8,513 centers to follow social distancing during examinations. We're analysing COVID situation. We'll discuss with CM & final decision will likely be taken by end of this month: Deputy CM Dinesh Sharma pic.twitter.com/peLBAsCyuZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2021
मंत्री ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक में 90 प्रतिशत राज्यों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की मांग की, क्योंकि उच्च शिक्षा में कक्षा 12वीं के अंक बेहद मायने रखते हैं.
When education dept will finalise (dates for 12th board exams) then health dept will see how to maintain COVID protocols in centers. We've conducted panchayat polls & other programs following COVID protocols. So, it won't be difficult for us: UP Health Minister Jai Pratap Singh pic.twitter.com/Q6UDFVdGmR
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2021
यूपी बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं के मुद्दे पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, "जब शिक्षा विभाग 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को फाइनल करेगा, तो स्वास्थ्य विभाग यह देखेगा कि परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल कैसे मैंटेन किया जाएगा. हमने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पंचायत चुनाव और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए हैं, तो यह हमारे लिए मुश्किल नहीं होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं