विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड आज से शुरू करेगा कॉपियां जांचने की प्रक्रिया, जल्द जारी होगा रिजल्ट

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया आज से शुरू करेगा.

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड आज से शुरू करेगा कॉपियां जांचने की प्रक्रिया, जल्द जारी होगा रिजल्ट
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड आज से शुरू करेगा कॉपियां जांचने की प्रक्रिया.
नई दिल्ली:

UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश (UP Board) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम (UP Board Exam)  की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया आज से शुरू करेगा. यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया उन जिलों में आज से शुरू की जाएगी, जो ग्रीन जोन में हैं या फिर जहां पर कोविड 19 (Covid-19) का एक भी मामला नहीं है. ये जानकारी राज्य के उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी है.

उपमुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर बताया, "माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया का काम 5 मई से राज्य में घोषित किए गए ग्रीन जोन में शुरू किया जाएगा."

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि कॉपियां जांचने का काम 5 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा. इवैल्यूएशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स के नए अकेडमिक सेशन का नुकसान ना हो. 

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चली थीं. लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक नहीं हो पाई थीं. इस बार 10वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 10 लाख और 12वीं में करीब 26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बता दें कि पिछले साल यूपी  बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं और  12वीं का रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया गया था.

वहीं, CBSE, CISCE समेत कई राज्यों के बोर्ड ने कोरोनावायरस की वजह से बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अभी तक बोर्ड की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि 17 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: