UP Board 12th Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 12वीं (माध्यमिक) की परीक्षा में भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के मुकाबले अधिक रहा है. शीर्ष 10 में भी छात्रों के मुकाबले अधिक छात्राओं ने जगह बनाई. यहां यूपी बोर्ड के सभागार में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. सरिता तिवारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा में कुल उत्तीर्ण 19,09,249 परीक्षार्थियों में 9,80,543 छात्र और 9,28,706 छात्राएं हैं.
उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 81.21 जबकि उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 90.15 रहा. इस प्रकार से छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत भी छात्रों की तुलना में 8.94 प्रतिशत अधिक है.
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 28 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें से 15 स्थानों पर छात्राएं काबिज हैं, जबकि 13 स्थानों पर छात्र रहे हैं.
UP Board 12th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
UP Board 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं