UP Board 12th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज शाम 4.15 मिनट पर जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड से 12वीं परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in. से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2022 अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है. उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन दोनों को ही 95% अंक मिले हैं. यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे हैं.
Board Class 12th Result 2022: यूपी बोर्स 12वीं परिणाम के लिए इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अगर बात यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 8.94% अधिक रहा है. इस साल परीक्षा में 90.15 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है.
उ.प्र. बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 18, 2022
यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है।
माँ शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परिणाम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें ः UP Board 12th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
UP Board 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं