UP Board Class 10th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 27 जून यानी कि आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Class 10th and 12th Result 2020) जारी कर दिया है. इस साल यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में रिया जैन ने टॉप किया है. रिया ने कुल 96.97 अंक प्राप्त कर 10वीं में पहला स्थान प्राप्त किया है.
दूसरे स्थान पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा रहे हैं. अभिमन्यु वर्मा को 95.83 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर योगेश प्रताप सिंह रहें. योगेश ने 10वीं की परीक्षाओं में कुल 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं में कुल 83.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. साथ ही यह पहला मौका है, जब यूपी बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं को ई-मार्कशीट (E-Marksheet) दी जाएगी. रिजल्ट जारी करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि, कोविड-19 के चलते इस साल मार्कशीट को प्रिंट करवा पाना मुश्किल है और इस वजह से सभी स्टूडेंट्स को ई-मार्कशीट दी जाएग. कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को ई-मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी 15 जुलाई से दी जाएगी और कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को 30 जुलाई से ई-मार्कशीट दी जाएगी.
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में आयोजित कराई गईं थी. ये परीक्षाएं 6 मार्च तक खत्म हो गई थीं लेकिन कोरोनावायरस के कारण कॉपियों के मूल्यांकन प्रक्रिया में समय लगने के कारण इस साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देरी से जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं