
UP BEd CET 2021 admit cards: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र सभी उम्मीदवारों के लिए 16 जुलाई को जारी किए जाएंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पंजीकृत उम्मीदवारों को रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए हैं.
बता दें, बीएड प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी. वहीं परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस संबंधित दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा. बता दें, उम्मीदवारों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य कोर्डिनेटर प्रोफेसर अमिता बाजपेयी के अनुसार अभ्यर्थियों को रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित करने का कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा यूपी के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 1476 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा आयोजक, लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र के लिए अधिकांश उम्मीदवारों को दिए गए पांच विकल्पों में से पहला आवंटित करने का प्रयास किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कुल 569102 उम्मीदवारों को पहला विकल्प आवंटित किया गया है. प्रयागराज जिले के अधिकांश उम्मीदवार बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार 16 जुलाई को लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. उन्हें प्रवेश पत्र तक पहुंचने के लिए अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड टाइप करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं