विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

रैगिंग की समस्या से निपटने के लिए यूजीसी लाएगा मोबाइल ऐप

रैगिंग की समस्या से निपटने के लिए यूजीसी लाएगा मोबाइल ऐप
रैगिंग की समस्या से निपटने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) एक मोबाइल ऐप लाएगा जिससे किसी तरह की समस्या का सामना करने पर छात्रों को शिकायत दर्ज कराने में मदद मिलेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यूजीसी ने नया ऐप लाने का फैसला किया है क्योंकि इससे छात्र जहां कहीं भी हों, उन्हें शिकायत दर्ज कराने में मदद मिलेगी। इससे पहले भी प्रावधान थे जिनके तहत छात्र ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते थे लेकिन ऐप से इसमें ज्यादा आसानी होगी।' 

हाल में एक बैठक में उच्च शिक्षा नियामक ने एक तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों को वाई-फाई की सुविधा वाला परिसर बनाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वाई फाई की सुविधा देने की योजना है। समिति परियोजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से सहयोगी सदस्यों का चुनाव कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रैगिंग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी, UGC, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन