विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

तीन मार्च को मातृभाषा दिवस बनाएं सभी विश्वविद्यालय: UGC

तीन मार्च को मातृभाषा दिवस बनाएं सभी विश्वविद्यालय: UGC
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
Education Result
नयी दिल्ली: देश के विश्वविद्यालय मातृभाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस साल तीन मार्च को ‘मातृभाषा दिवस’ मनाएंगे क्योंकि यूनेस्को द्वारा 21 फरवरी को घोषित मातृभाषा दिवस रविवार को पड़ रहा है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कुलपतियों को लिखे एक पत्र में कहा कि 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाया जाता है लेकिन वह रविवार का दिन है, इसलिए तीन मार्च को मातृभाषा दिवस मनाने का फैसला किया गया है।

यूजीसी के सचिव जसपाल संधू ने कुलपतियों से पत्र में कहा, ‘‘इसलिए आपसे तीन मार्च, 2016 को मातृभाषा दिवस मनाने का अनुरोध किया जाता है।’’ आयोग ने विश्वविद्यालयों से भी मातृभाषा दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीन मार्च, मातृभाषा दिवस, विश्वविद्यालय, यूजीसी, UGC, Matribhasha Diwas