UGC NET Result 2023 Updates: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट कल यानी बुधवार, 17 जनवरी को जारी होने वाला था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. कल सुबह से लेकर शाम ही नहीं देर रात तक यूजीसी नेट एस्पिरेंट्स से नेट परीक्षा परिणाम का इंतजार किया. डिजिटल मीडिया के तमाम साइटों पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 को खबर चली. लेकिन देर रात के इंतजार के बाद भी अभ्यर्थियों को निराश हाथ लगी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरो पोस्ट किएं. वहीं अभी-अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट डालकर इसकी सफाई दी है.
एनटीए ने करीब आधे घंटे पहले अपनी पोस्ट में कहा, तकनीकी कारणों से, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट 17.01.2024 को घोषित नहीं किया गया. अब यह रिजल्ट उचित समय पर इस वेबसाइट https://ugcnet.nta .ac.in पर घोषित किया जाएगा.
Declaration of UGC – NET December 2023 Result: Due to technical reasons, result of the UGC – NET December 2023 will not be declared on 17.01.2024 and the same will be declared in due course on the website: https://t.co/RszZxzMMve pic.twitter.com/xf1cfHxoJH
— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 18, 2024
बात दें कि एजेंसी ने 17 जनवरी को पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट बुधवार, 17 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर ड्यू कोर्सेस के लिए जारी किया जाएगा. नोटिस में यह भी कहा गया था कि उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए का साइट देखते रहें. उम्मीदवार हेल्प के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 69227700 पर कॉल कर सकते हैं.
17 जनवरी को जब एनटीए ने नेट दिसंबर परीक्षा परिणामों की घोषणा नहीं की तो स्टूडेंट का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा. सोशल मीडिया पर यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर कल से लेकर अब तक कई पोस्ट किएं. सोशल मीडिया पर अपना रोष जताते हुए कहा कि शायद परिणाम घोषित न करने की मंशा है. करीब 9 लाख उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
UGC NET December 2023 result will be declare today? Please clarify #ugcnetresult #ugcnet @mamidala90 @NTA_Exams
— Jitendra Kumar (@economistjeetu) January 18, 2024
@dpradhanbjp @ugc_india pic.twitter.com/yQStiH2P3n
NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं