विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2019

NTA ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, जानिए कब होगी NET, NEET, JEE और अन्य परीक्षाएं

NTA ने NET, NEET, JEE और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर अपलोड कर दिया है.

NTA ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, जानिए कब होगी NET, NEET, JEE और अन्य परीक्षाएं
NTA Exam Dates: एनटीए ने नेट, जेईई, नीट और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2020 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल (NTA Exam Calender) जारी कर दिया गया है. एग्जाम शेड्यूल NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. NET, NEET, JEE और अन्य परीक्षाओं से जुड़ी हर डिटेल आप आसानी से चेक कर सकते हैं. अगले साल यूजीसी नेट (UGC NET) जून परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा 15 जून से 20 2020 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, नीट (NEET Exam) परीक्षा 1 बार ही आयोजित होगी. नीट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक चलेंगे. परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित होगी और रिजल्ट 4 जून को आएगा. सभी परीक्षाओं का शेड्यूल नीचे दिया गया है.


UGC NET Dec 2019 
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलेंगे. नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. 

UGC NET June 2012 
यूजीसी नेट जून परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी. नेट परीक्षा 15 जून से 20 2020 तक आयोजित की जाएगी.

NEET 2020 परीक्षा
नीट परीक्षा 1 बार ही आयोजित होगी. नीट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक चलेंगे. परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित होगी और रिजल्ट 4 जून को आएगा.

JEE MAIN जनवरी 2020 
जेईई मेन जनवरी 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 से 30 सितंबर 2019 तक चलेंगे. परीक्षा 6 से 11 जनवरी 2020 तक चलेगी. वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा.

JEE MAIN अप्रैल 2020 
जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक चलेगी. परीक्षा 3 से 9 अप्रैल 2020 तक होगी और रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को जारी कर दिया जाएगा. 

CMAT 2020
CMAT-2020 का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा. सीमैट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर को शुरू होगी जो 30 नवंबर 2019 तक चलेगी. 

GPAT 2020 
GPAT-2020 परीक्षा का आयोजन का आयोजन भी 24 जनवरी 2019 को होगा. 

CSIR UGC NET 2019 
CSIR UGC नेट परीक्षा का 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से 9 अक्टूबर 2019 तक चलेगी.

CSIR UGC NET 2020 
CSIR UGC 2020 परीक्षा  21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च से 15 अप्रैल 2020 तक चलेंगे.

IIFT MBA 2020 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड यानी आईआईएफटी में एमबीए एडमिशन की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. एंट्रेंस परीक्षा परीक्षा 1 दिसंबर को और रिजल्ट 11 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा.

अन्य खबरें
ICSI Result 2019: सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट 25 अगस्त को इस समय होगा जारी
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के पेपर पैटर्न में किए ये बड़े बदलाव, आसान होगा एग्जाम, आएंगे अच्छे नंबर


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com