नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है, यूजीसी नेट 2 मई से 17 मई तक आयोजित किया जाएगा. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन और जूनियर रिसर्च फेलोशिप देने के लिए आयोजित किया जाता है. NTA विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की ओर से NET आयोजित करता है. UGC NET के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
यूजीसी नेट वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है - जून में और दिसंबर में. यह UGC NET का दिसंबर 2020 का संस्करण है जिसे समय पर आयोजित नहीं किया जा सका.
UGC NET मई 2021 परीक्षा: उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
-परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी.
- टेस्ट में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. दोनों पेपर में किसी भी प्रकार का ब्रेक नहीं है.
- परीक्षा के बाद एनटीए प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी जारी करेगा. उम्मीदवार उत्तर कुंजी को भी चुनौती दे सकते हैं.
- "यदि कोई प्रश्न महत्वपूर्ण चुनौती के दौरान गलत / अस्पष्ट पाया जाता है, तो केवल उन उम्मीदवारों ने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक को चुना है, उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा. यदि किसी तकनीकी गलती के कारण कोई प्रश्न पूर्ण हो जाता है, उन अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएंगे जिन्होंने यह प्रयास किया है.
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप तीन साल के लिए वैध होगी.
- एडमिट कार्ड के बारे में, एनटीए ने कहा है, "यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट ugcnet@nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो वह सुबह 09:30 से शाम 5:30 बजे के बीच एनटीए की हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकता है या एनटीए पर लिख सकता है.
- एजेंसी ने कहा, "किसी भी स्थिति में, यूजीसी-नेट के दिसंबर 2020 चक्र (मई 2021) के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में जारी नहीं किए जाएंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं