UCEED 2022: कल जारी होगा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन का आंसर-की

UCEED 2022: कल आएगा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (UCEED) 2022 का आंसर-की (Answer Key). उम्मीदवार यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in/2022 से आंसर-की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

UCEED 2022: कल जारी होगा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन का आंसर-की

कल आएगा यूसीईईडी का आंसर-की.

नई दिल्ली:

UCEED 2022: आज  देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (UCEED) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बांबे इस परीक्षा की आंसर-की (Answer Key)  कल यानी 25 जनवरी 2022 को जारी करेगा. उम्मीदवार यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइटwww.uceed.iitb.ac.in/2022  से आंसर-की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. 24 जनवरी 2022 को ऑनलाइन मोड में अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (UCEED) परीक्षा का आयोजन होना है. आपको बता दें कि यूसीईईडी एंसर-की पीडीएफ फाइल के रूप में रिलीज किया जाएगा. किसी भी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवार कैंडिडेट पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड की मदद ले 27 जनवरी 2022 तक आपत्ति वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की का अंतिम वर्जन यूसीईईडी ((UCEED) की वेबसाइट पर 31 जनवरी 2022 तक अपलोड किया जाएगा. अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (UCEED) परीक्षा परिणाम की घोषणा 10 मार्च 2022 को की जाएगी.

आपको बता दें कि अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (UCEED) का आयोजन आईआईटी (IIT) बॉम्बे, आईआईटी (IIT) दिल्ली, आईआईटी (IIT) गुवाहाटी, आईआईटी (IIT) हैदराबाद और आईआईटीडीएम (IIITDM) जबलपुर में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. वहीं कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (CEED) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके तहत आईआईएससी बेंग्लोर, आईआईटी (IIT) बांबे, आईआईटी (IIT)  दिल्ली, आईआईटी (IIT)  गुवाहाटी, आईआईटी (IIT) हैदराबाद, आईआईटी (IIT)  कानपुर, आईआईटी (IIT)  रुड़की और आईआईटीडीएम जबलपुर में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) पाठ्यक्रम और विभिन्न आईआईटी और डिजाइन स्कूलों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

यूसीईईडी (UCEED) 2022 आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड ( Download)
1. एंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन (UCEED) की वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in/2022 पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
3. यूसीईईडी फाइन आंसर-की स्क्रीन पर नजर आएगा.
4. अंत में यूसीईईडी आंसर-की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com