टीवाई बीकॉम और टीवाई बीएससी की परीक्षा के नतीजे आज घोषित होंगे। नतीजे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
परिणाम जानने के लिए या इससे जुड़ी और जानकारी के लिए मुंबई विश्वविद्यालय समिति के फोर्ट कैम्पस के लिए 022-22708700 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कालिना कैम्पस के लिए 022-26543300 और 022-26543000 नंबरों पर भी फोन किया जा सकता है।
खबरों के अनुसार टीवाई बीकॉम और टीवाई बीएससी के नतीजों के बाद मुंबई विश्वविद्यालय समिति 20 जून को टीवाईबीए के नतीजों की घोषणा करेगी।
परिणाम जानने के लिए या इससे जुड़ी और जानकारी के लिए मुंबई विश्वविद्यालय समिति के फोर्ट कैम्पस के लिए 022-22708700 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कालिना कैम्पस के लिए 022-26543300 और 022-26543000 नंबरों पर भी फोन किया जा सकता है।
खबरों के अनुसार टीवाई बीकॉम और टीवाई बीएससी के नतीजों के बाद मुंबई विश्वविद्यालय समिति 20 जून को टीवाईबीए के नतीजों की घोषणा करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mu.ac.in, टीवाई बीकॉम, टीवाई बीएससी, मुंबई विश्वविद्यालय, टीवाईबीए, TYBCom, TYBSc Result 2016, University Of Mumbai