TJEE 2022: त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (TJEE) 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (TBJEE) ने आधिकारिक वेबसाइट- tbjee.nic.in पर TJEE परिणाम 2022 की घोषणा की है. टीबीजेईई परिणाम 2022 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी / पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
TJEE 2022: त्रिपुरा जेईई का रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
बता दें कि त्रिपुरा जेईई परिणाम 2022 में व्यक्तिगत विवरण, विषयवार अंक, कुल अंक और प्रत्येक व्यक्ति की रैंक शामिल है. आधिकारिक वेबसाइट पर पीसीबी और पीसीएम दोनों समूहों के लिए सामान्य टीजेईई 2022 मेरिट सूची भी जारी की है. ये भी पढ़ें ः Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे आज हो सकते हैं जारी
डीयू यूजी कोर्सों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा
TJEE Result 2022: कैसे जांचें
1.आधिकारिक वेबसाइट- tbjee.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, "त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम 2022" लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4.टीबीजेईई 2022 परिणाम जमा करें और डाउनलोड करें.
त्रिपुरा जेईई परीक्षा 2022 का आयोजन 27 अप्रैल को किया गया था. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं